सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के बीच पीएम की यह मुख्यमंत्रियों के साथ 5वीं चर्चा है। यह बैठक 3 बजे शुरू होगी।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के बीच पीएम की यह मुख्यमंत्रियों के साथ 5वीं चर्चा है। यह बैठक 3 बजे शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और 17 मई के बाद क्या होगा, इस पर चर्चा हो सकती है।
भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है। यह 17 मई को खत्म होना है। हालांकि, इस बार लॉकडाउन में कुछ ढिलाई भी की गई है। ऐसे में मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कोरोना वायरस, लॉकडाउन खत्म करने और अर्थव्यवस्था को लेकर रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
ये लोग भी रहेंगे मौजूद
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी आदि लोग मौजदू रहेंगे।