देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 59 लाख मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। इसके बाद केरल-कर्नाटक में 28-28 लाख, तमिलनाडु में 24 लाख और आंध्र प्रदेश में 18 लाख केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा आबादी वाला उत्तर प्रदेश 17 लाख के साथ छठवें नंबर पर है। देश की राजधानी दिल्ली में 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में काफी कमी हो चुकी है। दूसरी लहर में पीक पर चार लाख रोज मिलने वाला केस अब पचास हजार आ चुका है। सोमवार को 50,848 नए पाॅजिटिव केस मिले। 24 घंटे में 1167 लोगों की मौत हुई है। 

यह भी पढ़ेंः Vaccination in India: रिकार्ड बनाकर सुस्त पड़े कई राज्य, 53 लाख को लगी वैक्सीन

17 महीने में तीन करोड़ से अधिक हुए संक्रमित 

कोरोना की दूसरी लहर शांत तो हो चुकी है लेकिन पहली से लेकर आजतक तीन करोड़ से अधिक लोग कोरोना के प्रभाव में आ चुके हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो 17 महीने में तीन करोड़ से अधिक कोविड-19 मरीज मिले। इसमें दूसरी लहर के दौरान महज 50 दिनों में ही एक करोड़ संक्रमितों की संख्या बढ़ी। संक्रमण डेटा को देखे तो हम अमेरिका से नीचे हैं। अमेरिका 3.44 करोड़ के साथ टाॅप है तो भारत तीन करोड़ पार कर चुका है। हालांकि, अमेरिका में रोज जितना संक्रमित मिल रहे उसके चार गुना अधिक भारत में मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः सीआईडी इंस्पेक्टर की श्रीनगर में आतंकवादियों ने मारी गोली, नमाज पढ़कर लौट रहे थे

डेटा

  • पिछले 24 घंटों में भारत में 50,848 नये मामले दर्ज हुये।
  • भारत में सक्रिय मामले कम होकर 6,43,194 तक पहुंचे, जो 82 दिनों में सबसे कम हैं।
  • अब तक पूरे देश में कुल 2,89,94,855 मरीज स्वस्थ हुये।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान 68,817 मरीज स्वस्थ हुये।
  • पिछले लगातार 41वें दिन डेली के नये मामलों की तुलना में डेली रिकवरी अधिक रही।
  • रिकवरी दर में इजाफा, वह 96.56 प्रतिशत पहुंची।
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे है। वर्तमान में यह 3.12 प्रतिशत है।
  • डेली पॉजिटिविटी दर 2.67 प्रतिशत है, जो लगातार 16वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है।
  • अभी तक कुल 39.59 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।

Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona