सार
देश में कोरोना के मामलों (Covid Cases India) में बढ़ोतरी देखी जा रही है और एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगले 10 दिनों तक कोविड केस में बढ़ोतरी होगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि इसके बाद कोविड मामलों में तेज गिरावट होगी।
Covid Cases India. देश में कोरोना के मामलों (Covid Cases India) में बढ़ोतरी देखी जा रही है और एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगले 10 दिनों तक कोविड केस में बढ़ोतरी होगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि इसके बाद कोविड मामलों में तेज गिरावट होगी। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर कोविड के मामले बढ़ेंगे, इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है।
नए वेरिएंट ने बढ़ाए मामले
कोविड 19 के मामलो में जो इजाफा देखा जा रहा है वह नए वेरिएंट XBB.1.16 की वजह से है। यह ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है लेकिन 10 दिनों के बाद इसमें तेजी से गिरावट होगी। मौजूदा कोरोना के मरीजों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है और वे घर पर भी ईलाज से ठीक हो रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो स्थानीय स्तर पर कोविड के बढ़ने का मतलब है कि किसी स्थान विशेष पह ही इसका प्रसार हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामले बढ़े हैं और सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
पिछले 24 घंटे में 7 हजार केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7830 नए केस सामने आए हैं। यह ज्यादातर महानगरों में सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 223 दिनों में यह कोविड मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके बाद देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 40,125 तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में कोविड एंडेमिक स्तर पर है और अगले 10 से 12 दिनों में यह तेजी से फैलेगा। इसके बाद संक्रमण की संख्या में गिरावट दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें