सार

Covid 19 Vaccination in india : स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि देश की करीब 92 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक मिल गई है। 68 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। यह अभियान पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था।

नई दिल्ली। रविवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid 19 Vaccination) शुरू करने का एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर केंद्र सरकार ने डाक टिकट जारी किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हमने कोरोना वैक्सीनेशन का एक साल (1YearOfVaccineDrive) पूरा कर लिया है। दुनिया हमारे टीकाकरण अभियान से आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि 156 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 18 साल से ऊपर के 93% लोगों को पहली खुराक का टीका लगाया गया और 70% आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। इस मौके पर उन्होंने एक डाक टिकट जारी किया। मंत्री ने कहा कि टीके आने से पहले ही कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करना शुरू कर दिया था। लेकिन पीएम मोदी इसके लिए समर्पित थे और उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों, कंपनियों को काम और टीकाकरण अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। 

92 फीसदी आबादी को कम से कम एक डोज मिली 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि देश की करीब 92 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक मिल गई है। 68 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। यह अभियान पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था। पहले  चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की खुराकें दी गईं थी। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। 

 

इन चरणों से होकर 156 करोड़ लोगों तक पहुंची वैक्सीन 

- कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया गया, जिन्हें गंभीर बीमारियां थी।

- अभियान के अगले चरण में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरू हुआ था। सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर अभियान का दायरा एक मई 2021 से और बढ़ा दिया था।

- 3 जनवरी 2022 से 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू हुआ और 10 जनवरी से बूस्टर डोज की शुरुआत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि टीकाकरण के लिए काफी कम जनसंख्या वाले कई विकसित पश्चिमी देशों की तुलना में भारत का टीकाकरण कार्यक्रम सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक रहा है।

43 लाख से ज्यादा को मिल चुकी प्रिकॉशन डोज
रविवार सुबह सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोविड-19 टीकाकरण के तहत 156.76 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। 43.19 लाख एहतियाती खुराकें (Precaution dose) देने के साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के 3,38,50,912 लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Covid 19 : अफ्रीका में कमजोर पड़ने लगी चौथी लहर, नए मामले 34 फीसदी घटे, भारत में 150 फीसदी तक साप्ताहिक वृद्धि
राहत भरी खबर : विशेषज्ञ ने कहा- हमेशा नहीं रहेगी Corona महामारी, जल्द होगा इसका अंत