कोविड रिस्पांस टीम के संयोजक रिटायर्ड ले.जनरल गुरमीत सिंह ने बताया कि लेक्चर सीरीज से लोगों को निराशा, भय और नकारात्मकता से उबारने में मदद करेगा। इससे लोगों की मानसिक स्थिति को और बेहतर करने में सहायता मिलेगी।
नई दिल्ली। कोविड 19 महामारी से रोज लाखों लोग ग्रस्त हो रहे हैं। रोज हो रही मौतों ने भारतीयों की मानसिक स्थितियों को भी प्रभावित किया है। लाखों लोग डिप्रेशन में हैं। लोगों के मन-मस्तिष्क में सकारात्मक भावनाओं का प्रभाव बढ़ाने के लिए विश्व के जाने-माने आध्यात्मिक गुरुओं, धर्मगुरु, बिजनेसमेन ने ठानी है। ‘पाॅजिटिविटी अनलिमिटेडः हम जीतेंगे’ के मोटिव के साथ कोविड रिस्पांस टीम ने लेक्चर सीरीज आयोजित किया है। पांच दिवसीय इस लेक्चर सीरीज के विभिन्न सेशन्स में कोविड की वजह से आई नकारात्मकता को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
11 मई को होगा लेक्चर सीरीज का उद्घाटन
‘पाॅजिटिविटी अनलिमिटेडः हम जीतेंगे’ लेक्चर सीरीज का शुभारंभ 11 मई को होगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विभिन्न सोशल प्लेटफाम्र्स से होगा। प्रत्येक दिन शाम साढ़े चार बजे से पांच बजे तक का आधा घंटे का सेशन होगा।
सदगुरु का लेक्चर होगा पहले दिन
लेक्चर सीरीज के पहले दिन सदगुरु जग्गी वसुदेव योगी का लेक्चर होगा। उनके बाद जैनमुनि मुनिश्री प्रमानसागर का सेशन होगा।
पांच दिन का यह है कार्यक्रम
11 मईः
1-सदगुरु जग्गी वसुदेव योगी
2- जैन मुनिश्री प्रमानसागर
12 मईः
1-श्री श्री रविशंकर
2- अजीम प्रेमजी
13 मईः
1- शंकराचार्य जगद्गुरु विजयेंद्र सरस्वती, कांची कामकोटी पीठ, कांचीपुरम्।
2- पद्मविभूषण सोनल मानसिंह
14 मईः
1- जैन मुनि विद्यासागर महराज
2- महंत ज्ञान देव सिंह, श्री पंचायती अखाड़ा, निर्मल
15 मईः
1- आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत
लोगों को निराशा से उबारने में सहायक होगा सीरीज
कोविड रिस्पांस टीम के संयोजक रिटायर्ड ले.जनरल गुरमीत सिंह ने बताया कि लेक्चर सीरीज से लोगों को निराशा, भय और नकारात्मकता से उबारने में मदद करेगा। इससे लोगों की मानसिक स्थिति को और बेहतर करने में सहायता मिलेगी।
यहां से होगा सीधा प्रसारणः
facebook.com/VishwaSamvadKendraBharat and youtube.com/VishwaSamvadKendraBharat
Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...।जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
