सार
कोरोना संक्रमण (Covid 19) और ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच सोमवार से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। देश भर के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Covid 19) और ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच सोमवार से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। देश भर के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिन बच्चों या उनके पैरेंट्स ने कोविन एप (Co-Win)पर रजिस्ट्रेशन करवाया था, वे सेंटर्स पर पहुंच चुके हैं। दिल्ली में 9 बजे से टीकाकरण शुरू गया। यहां 159 सेंटर्स पर बच्चों को कोविड टीका लगाया जाएगा। कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म पर रविवार शाम तक इस उम्र के बच्चों को टीका लगवाने के लिए 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
बच्चों के लिए अलग से सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली के सेंटर पर पहुंची एक किशोरी ने बताया कि - मैंने कल अपना टीकाकरण रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाया था। यहीं लाइन में लगे एक किशोर ने बताया कि सरकार ने हमारी उम्र वार्ग वालों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर हमें भी सुरक्षा दी है, यह बेहतर पहल है।
15 से 18 साल के बच्चों के लिए डिब्रूगढ़ में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वैक्सीनेशन ड्राइव का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने टीका लगवाने आए किशोरों को अपने हाथ से सर्टिफिकेट वितरित किए।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वैक्सीनेशन सेंटरों पर किशोरों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। यहां के एक सेंटर पर वैक्सीन लगवाती छात्रा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी माता-पिता और अभिभावकों से बच्चों का टीकाकरण करवाने आगे आने की अपील की है।
दिल्ली के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाती किशोरी। दिल्ली में बच्चों को वैक्सीन के लिए 159 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें सिर्फ बच्चों का टीकाकरण हो रहा है।
कोलकाता के चेतला गर्ल्स हाई स्कूल में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि हम छात्रों को जागरूक करते रहते हैं। इसलिए, बच्चे वैक्सीन (Vaccine) लेने के बारे में आश्वस्त हैं। इस स्कूल में आज 107 बच्चों का टीकाकरण होना है।
चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ। यहां मौजूद वैक्सीनेटर सोनिया ने बताया कि यहा सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं और डोज की पर्याप्त मात्रा उपलबध है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 15-18 उम्र वाले बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। बच्चों के माता-पिता उन्हें टीका लगवाने के लिए उत्साहित हैं। केरल में 15 से 18 उम्र वाले 15 लाख बच्चे हैं। हम 10 दिनों के भीतर उनका वैक्सीनेशन करने का प्रयास कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में भी सोमवार से 15-18 साल के बच्चों का Covid 19 Vaccination शुरू हुआ। शहर के एक निजी स्कूल में बच्चों के टीकाकरण का दृश्य। यहां वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में जागरूकता दिखी।
कर्नाटक के सीएम बसवराज एस बोम्मई ने बेंगलुरु के बीबीएमपी गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने आए बच्चों के बीच पहुंचकर उत्साहवर्धन किया।