कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोवीशील्ड (Covishield) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एहतियाती खुराक की कीमत 600 रुपए से घटाकर 225 रुपए कर दिया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक (Precaution Dose) लगाने का फैसला किया है। रविवार से इसकी शुरुआत होगी। यह डोज मुफ्त नहीं मिलेगा। इसे लेने के लिए लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर जाना होगा। 

कोरोना का टीका कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को कहा गया था कि उनके टीका की एक डोज की कीमत 600 रुपए होगी। शनिवार को कंपनी ने जानकारी दी कि अब लोगों को टीका के लिए 600 रुपए के बदले 225 रुपए देना होगा। 

अदार पूनावाला ने की घोषणा
सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद, SII ने निजी अस्पतालों के लिए COVISHIELD वैक्सीन की कीमत 600 रुपए से 225 रुपए प्रति खुराक को संशोधित करने का निर्णय लिया है। हम सभी 18+ के लिए एहतियाती खुराक खोलने के केंद्र के इस फैसले की एक बार फिर सराहना करते हैं।


Scroll to load tweet…

कोवैक्सिन के लिए भी देंगे होंगे 225 रुपए
दूसरी ओर भारत बायोटेक के सह-संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने एक ट्वीट में कहा कि हम सभी वयस्कों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध कराने के निर्णय का स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार के परामर्श से हमने निजी अस्पतालों के लिए COVAXIN की कीमत 1,200 रुपए से घटाकर 225 रुपए प्रति खुराक करने का निर्णय लिया है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- पानी में छिपी पनडुब्बियों का शिकार करता है यह अमेरिकी हेलीकॉप्टर, जल्द बढ़ाएगा भारतीय नौसेना की ताकत