सार

जम्मू-कश्मीर के रामबन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड में फंसे परिवार के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे। सीआरपीएफ जवानों ने कश्मीर में कड़ाके की ठंड में 12 किमी पैदल चल भूखे प्यासे बच्चों तक खाने का सामान और दूध पहुंचाया।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के रामबन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड में फंसे परिवार के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे। सीआरपीएफ जवानों ने कश्मीर में कड़ाके की ठंड में 12 किमी पैदल चल भूखे प्यासे बच्चों तक खाने का सामान और दूध पहुंचाया। यहां लैंड स्लाइड के यह परिवार 12 किमी लंबे जाम में फंसा था। 

सीआरपीएफ की 84वीं बटैलियन के कमांडेट डीपी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रामबन के डिगडोल में एक परिवार जाम में फंसा था। आसिफा के परिवार ने सीआरपीएफ से मददगार हेल्पलाइन पर संपर्क कर मदद मांगी। 

ठंड में पैदल चलकर पहुंचाई मदद
सीआरपीएफ की 84वीं बटालियन के जवान बच्चों की मदद के लिए निकले। इस टीम में इंस्पेक्टर रघुवीर समेत और भी जवान थे। लेकिन लंबे जाम के चलते गाड़ी का परिवार तक पहुंचना मुश्किल था। ऐसे में कड़ाके की ठंड के बावजूद जवान पैदल ही मदद के लिए निकल गए। उन्होंने 12 किमी पैदल चल कर बच्चों के पास दूध और खाने का सामान पहुंचाया। आसिफा के परिवार ने सीआरपीएफ को धन्यवाद कहा।