सार

नित्यानंद के पूर्व शिष्य जनार्दन शर्मा की दोनों बेटियों लोपामुद्रा शर्मा (21) और नंदिता जनार्दन (18) ने कई बार वीडियो मेसेजिंग सेवा के जरिये पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि वे ठीक हैं और अपने माता-पिता से नहीं मिलना चाहती।

अहमदाबाद. स्वयंभू बाबा नित्यानंद के आश्रम में एक किशोरी और उसकी 21 वर्षीय बहन को कथित रूप से “बंधक” बनाने की शिकायत मिलने के बाद गुजरात पुलिस ने इस बारे में आव्रजन विभाग से संपर्क किया है। लड़की के अभिभावकों की शिकायत के बाद पुलिस ने इन लड़कियों के पासपोर्ट की जानकारी भी विभाग को दी है।

नित्यानंद के पूर्व शिष्य जनार्दन शर्मा की दोनों बेटियों लोपामुद्रा शर्मा (21) और नंदिता जनार्दन (18) ने कई बार वीडियो मेसेजिंग सेवा के जरिये पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि वे ठीक हैं और अपने माता-पिता से नहीं मिलना चाहती।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे बहनों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय में 26 नवंबर को पेश किया जा सके। अदालत ने इस संबंध में दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर यह आदेश दिया था। इन लड़कियों के माता-पिता द्वारा दी गयी याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटियों को जबरन और गैरकानूनी रूप से बंदी बनाकर रखा गया है।

अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक के टी कमरिया ने संवाददाताओं को बताया कि साइबर टीम लड़कियों द्वारा जारी किए गए वीडियो की जांच कर उनका पता लगाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पासपोर्ट विवरण आव्रजन विभाग को दे दिए हैं ताकि लड़कियों के विदेश जाने की पुष्टि की जा सके। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लड़कियां भारत में हैं या नहीं।