भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक बताने के चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को कड़ा जवाब दिया। कहा कि पाकिस्तान जन्म से लुटेरी मानसिकता का शिकार है। पाकिस्तानी सेना के भ्रम को तोड़ना होगा।
Rajnath Singh roasts Asim Munir: 7-10 मई तक चले ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारत के हवाई हमलों से पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ। इसके बाद भी पाकिस्तानी सेना का दिमाग ठिकाने नहीं लगा। पिछले दिनों पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक बताते हुए बयान दिया। शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके चलते मुनीर पर जमकर पलटवार किया।
आसिम मुनीर ने स्वीकार की पाकिस्तान की सच्चाई
एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बयान का जिक्र करना चाहता हूं। उन्होंने कहा भारत की इकोनॉमी हाईवे पर दौड़ती हुई मर्सिडीज और फेरारी कार जैसी है और पाकिस्तान की इकोनॉमी मलबे से भरी डंप ट्रक जैसी। दोनों टकराएंगे तो किसकी क्या हालत होगी? उन्होंने कहा,
इस बयान के चलते पाकिस्तान और पूरी दुनिया में आसिम मुनीर को खूब ट्रोल किया गया। सभी ने कहा कि अगर दो देश एक साथ आजाद होते हैं। एक देश ने कड़ी मेहनत, सही नीतियों और दूर दृष्टि से फेरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई और दूसरा अभी भी डंपर की स्थिति में है तो यह उनकी अपनी नाकामी है। मैं आसिम मुनीर के इस बयान को स्वीकारोक्ति के रूप में देखता हूं।
भारत पाकिस्तान को करारा जवाब देने में सक्षम
रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं उनके इस बयान को सिर्फ ट्रोल मैटेरियल नहीं मानता हूं। हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान को कौन चला रहा है। इस गंभीर चेतावनी के पीछे जो ऐतिहासिक संकेत है अगर उसपर ध्यान नहीं दिया तो यह हमारे लिए चिंता का विषय हो सकता है। अगर हम इसपर ध्यान देंगे और तैयारी करेंगे तो भारत इस तरह की चेतावनियों का करारा जवाब देने में सक्षम है।" उन्होंने कहा,
पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने जाने-अनजाने में ऐसी कबीलाई और लुटेरी मानसिकता की तरफ इशारा किया है, जिसका शिकार पाकिस्तान अपनी जन्म से रहा है। वो मानसिकता यह मानकर चलती है कि आप अमीर हैं, आप आधुनिक हैं, आपके यहां महिलाओं को सम्मान मिल रहा है, आप चांद पर पहुंच गए हैं, आप आर्थिक विकास कर रहे हैं। इसलिए आपका ध्यान विकास पर है। बजाय इसके कि युद्ध लड़ें। मतलब, हम विकास पर ध्यान दे रहे हैं, युद्ध लड़ने पर नहीं।
यह भी पढ़ें- 'हमारे पास परमाणु बम, आधी दुनिया कर देंगे तबाह', पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने US से दी भारत को धमकी
पाकिस्तानी सेना के भ्रम को तोड़ना होगा
राजनाथ सिंह ने कहा, “आपके उदार चरित्र और आपके उदार समाज के चलते आपकी सैन्य परंपराएं और लड़ाकू जज्बा कमजोर पड़ गया है। ऐसा वो मानते हैं। वह लुटेरी मानसिकता यह मानकर चलती है कि शायद हम लड़ाई के बुरे नतीजे झेलने के लिए उतने तैयार नहीं होंगे, हमारे लड़ने की ताकत और इच्छा शक्ति कमजोर पड़ेगी। मुझे ऐसा लगता है कि हमें पाकिस्तानी सेना के भ्रम को तोड़ना होगा। ऑपरेशन सिंदूर के चलते उनके मन में यह भ्रम पैदा होना भी नहीं चाहिए था। कैसे हो गया? यह ऊपर वाला जाने।”
