सार

नवंबर से ही दिल्ली की एयर क्वालिटी की हालत खराब है। यह लगातार खराब श्रेणी में आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कुछ पाबंदियों और हल्की बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया था, लेकिन पाबंदियां हटने के बाद फिर से वही हालात हो रहे हैं। 

नई दिल्ली। इस पूरे हफ्ते गंभीर श्रेणी में रहने के बाद राजधानी की हवा में शनिवार को थोड़ा बहुत सुधार हुआ था, लेकिन रविवार को हालात फिर खराब हो गए। शनिवार को एक्यूआई 402 पर था, जो रविवार को बढ़कर 430 पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद जताई थी, लेकिन सुबह धुंध के बीच एक्यूआई 430 पर रहा। यह गंभीर श्रेणी है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ ने कहा कि हवा की कम रफ्तार और अधिक ह्यूमिडिटी ऐसी स्थितियों के लिए जिम्मेदार है। इस पूरे हफ्ते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के ऊपर रहा। 

नवंबर से खराब हुई हवा 
नवंबर से ही दिल्ली की एयर क्वालिटी की हालत खराब है। यह लगातार खराब श्रेणी में आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कुछ पाबंदियों और हल्की बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया था, लेकिन पाबंदियां हटने के बाद फिर से वही हालात हो रहे हैं। कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और ट्रकों की एंट्री पर लगे बैन को भी हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट सख्त है इस मामले में दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती अपनाई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे समाधान के निर्देश  
16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में सरकारों को स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना(NV Ramana) ने AQMC से कहा था कि वो एक विशेषज्ञों का ग्रुप बनाए। वो जनता और विशेषज्ञों से मिले सुझाव के आधार पर कोई समाधान निकाले। इस मामले में अब फरवरी के पहले हफ्ते में अगली सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग की कोशिशों पर संतोष जताया।

50 तक AQI माना जाता है अच्छा 
एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच यह संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है। 201 से 300 के बीच यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब। 401 से 500 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है।

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
वायु प्रदूषण का मतलब हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों व धूलकणों के विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक होना है। वायु प्रदूषण के सूचकांक को संख्या में बदलकर एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया जाता है। इससे पता चलता है कि हवा कितनी शुद्ध या खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के छह कैटेगरी हैं।