सार
रविवार को केजरीवाल को पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के ऑफिस पहुंचना है। समन मिलने के बाद दिल्ली विधानसभा का स्पेशल सेशन सोमवार को बुलाया गया है।
Delhi Assembly special session: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने एक्साइज पॉलिसी केस में समन जारी किया है। रविवार को केजरीवाल को पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के ऑफिस पहुंचना है। उधर, समन मिलने के बाद दिल्ली विधानसभा का स्पेशल सेशन सोमवार को बुलाया गया है। इस विशेष सत्र में सरकार की रद्द हो चुकी नई आबकारी नीति केस में सीएम को समन पर चर्चा की जाएगी।
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने आरोप लगाया है कि केंद्र ने विपक्षी नेताओं पर झूठे मामले दर्ज करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को हथियार बनाया है। आप विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "स्थिति अच्छी नहीं है। इस पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए। दिल्ली सरकार के नेता बोलेंगे कि क्या चल रहा है।"
बीजेपी और आप आमने-सामने…
दिल्ली आबकारी केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सीबीआई समन मिलने के बाद आप और बीजेपी आमने-सामने हैं। केजरीवाल ने जहां बीजेपी सरकार पर विपक्ष को एजेंसियों के माध्यम से फंसाने का आरोप लगाया है वहीं बीजेपी ने कानून पर विश्वास करने की सलाह दी है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि क्या आरोप साबित होने के बाद दिल्ली के सीएम कोर्ट पर भी केस करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
केजरीवाल को रविवार को सीबीआई ने बुलाया
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति केस में समन किया है। केजरीवाल को सीबीआई मुख्यालय में रविवार को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होना है। दिल्ली आबकारी नीति केस में कई सौ करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है। जांच एजेंसियों का दावा है कि कुछ निजी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया गया था। इसके एवज में कई सौ करोड़ रुपये की अवैध लेनदेन हुई थी। इस केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं। सिसोदिया के अलावा कई लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पढ़िए पूरी खबर…