सार

शराब घोटाला मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल का पांच दिन का रिमांड मांगा है। इस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

नई दिल्ली. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही पेशी के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सु​नीता केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि ​अरविंद केजरीवाल किसी भी तरह से जेल से बाहर नहीं आ सकें। ये कानून नहीं ये तानाशाही है। इमरजेंसी है।

शराब घोटाला मामले में 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बुधवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्होंने खुद कोर्ट में खड़े होकर कहा कि सीबीआई दावा कर रही है कि मैनें मनीष सिसौदिया के खिलाफ बयान दिया है। यह पूरी तरह से गलत है। मनीष सिसोदिया निर्दोष है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह निर्दोष है। उन्होंने कहा कि मैं भी निर्दोष हूं।

अचानक बिगड़ गई तबियत

दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की अचानक तबियत खराब होने लगी। उन्होंने कहा कि उनका शुगर लेवल कम हो रहा है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें चाय बिस्किट लेने की इजाजत दी।

 

 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में फैली बीमारी से राजस्थान में अलर्ट, कहीं आपके घर में तो नहीं बच्चा

सुनीता केजरीवाल ने कहा ये तानाशाही है

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि जब 20 जून को अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई तो तुरंत ईडी ने स्टे लगवा दिया। वहीं दूसरे दिन ही सीबीआई ने आरोपी बना दिया। आज गिरफ्तार कर लिया। उनका साफ कहना था कि इसका मतलब यह है कि पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि वह जेल से बाहर ही ना आ सकें। ये कानून नहीं तानाशाही है।

यह भी पढ़ें : UP : प्रयागराज कुंभ में एआई से होगी सुरक्षा, ना कटेगा जेब और ना होगी चोरी