सार
प्याज की कीमतें देशभर में आसमान छू रही हैं। राजधानी दिल्ली समेत बड़े शहरों में प्याज के खुदरा भाव 70-80 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जनता को प्याज की महंगी कीमतों से इजात दिलाने के लिए नई योजना बनाई है।
नई दिल्ली. प्याज की कीमतें देशभर में आसमान छू रही हैं। राजधानी दिल्ली समेत बड़े शहरों में प्याज के खुदरा भाव 70-80 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जनता को प्याज की महंगी कीमतों से इजात दिलाने के लिए नई योजना बनाई है।
मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्याज के बढ़ते हुए दामों को लेकर कहा कि हम प्याज की खरीद कर रहे हैं। हम मोबाइल बैन से प्याज की सप्लाई करेंगे। जनता से सिर्फ 24 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कीमत चुकानी पड़ेगी। इस योजना के लिए ठेका भी हो गए हैं।
पिछले हफ्ते 60 रुपए किलो पहुंचे थे दाम
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले हफ्ते प्याज की खुदरा कीमतें 57 रुपए प्रति किलो थीं। वहीं, मुंबई में 56, कोलकाता में 48 और चेन्नई में प्याज की कीमतें 34 रुपए प्रति किलो थीं। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में प्याज 60 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।
स्ट्रीट लाइट योजना का भी ऐलान
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में अंधेरा खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना लाई जाएगी। इसके तहत 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट्स दिल्ली में लगाईं जाएंगी। ये सनलाइट सेंसर से नियंत्रित होंगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जैसे CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं, ठीक वैसे ही स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। किसी भी इलाके के अंदर जहां डार्क स्पॉट है, वहां पर कोई भी व्यक्ति अपने घर के ऊपर स्ट्रीट लाइट लगाने की इजाजत दे सकता है।
प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने भी उठाए कदम
केंद्र सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। लेकिन इसके बावजूद प्याज के दामों में कोई अंतर नहीं हुआ। दरअसल, प्याज के उत्पादक राज्यों में बाढ़ से फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके चलते खुदरा कीमतों में काफी इजाफा हुआ।