सार

दिल्ली पुलिस द्वारा साम्प्रदायिक दंगों को लेकर 750 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। दंगों से जुड़े मामलों में अब तक 250 से ज्यादा चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं, जिनमें कई आरोपियों को चार्जशीट किया जा चुका है।
 

नई दिल्ली। दिल्ली दंगों (Delhi riots) के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने झटका दे दिया है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) से संबंधित चार अलग-अलग मामलों में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका 18 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। ताहिर ने चारो मामलों में जमानत की अर्जी दी है।

स्वतंत्रता दिवस के बाद 18 अगस्त को होगी सुनवाई

जस्टिस योगेश खन्ना (Justice Yogesh Khanna)  ने कहा कि एक मामले में दिल्ली पुलिस (delhi Police) द्वारा दायर एक स्टेटस रिपोर्ट रिकॉर्ड में है और तीन मामलों में दर्ज की गई स्टेटस रिपोर्ट रिकॉर्ड में नहीं है। अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 18 अगस्त को सूचीबद्ध कर दिया, जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा दायर अन्य स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लाने का निर्देश दिया गया।
ताहिर हुसैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील मोहित माथुर और वकील रिजवान ने अदालत से याचिका को उसी बेंच को भेजने का आग्रह किया जो पहले से ही ताहिर की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है।

चार मामले आप नेता के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया है दर्ज

दिल्ली पुलिस ने दयालपुर थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147/148/149/427/436/120-B में दंडनीय अपराधों के तहत ताहिर हुसैन और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई सात अन्य एफआईआर में ताहिर हुसैन का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है और इनमें से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत दर्ज एक शिकायत की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है।

दिल्ली दंगों में हुआ था जबर्दस्त नरसंहार

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थकों और विरोधियों के बीच संघर्ष के बाद पिछले साल 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में साम्प्रदायिक दंगे (Delhi Communal riots) भड़क गए थे। इस हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। साथ ही सरकारी और निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था। उग्र भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पम्प को फूंक दिया था और स्थानीय लोगों तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था।

सांप्रदायिक दंगों में 750 से अधिक केस है दर्ज

दिल्ली पुलिस द्वारा साम्प्रदायिक दंगों को लेकर 750 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। दंगों से जुड़े मामलों में अब तक 250 से ज्यादा चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं, जिनमें कई आरोपियों को चार्जशीट किया जा चुका है।