दिल्ली क्राइम ब्रांच ने डिजिटल अरेस्ट साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक 82 वर्षीय बुजुर्ग को नकली वारंट दिखाकर 1.16 करोड़ रुपये ठगे। यह रकम हिमाचल के एक NGO के खाते में भेजी गई थी।
नई दिल्ली: दिल्ली की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने एक बड़े डिजिटल अरेस्ट साइबर फ्रॉड केस में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में, एक 82 साल के बुजुर्ग को कानूनी कार्रवाई का झूठा झांसा देकर डराया-धमकाया गया और उनसे 1,16,00,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। आरोपियों ने खुद को कानून लागू करने वाले अधिकारी बताकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर एक नकली गिरफ्तारी वारंट दिखाया। इससे पीड़ित पर बहुत ज़्यादा मनोवैज्ञानिक दबाव बन गया। ठगी गई रकम का एक बड़ा हिस्सा (1.10 करोड़) हिमाचल प्रदेश में मौजूद एक एनजीओ के खाते में जमा किया गया था।
यह खाता पटना से चलाया जा रहा था। इस खाते के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर कुल 32 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें लगभग 24 करोड़ रुपये की रकम शामिल है। हिमाचल प्रदेश और बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की गई, जिसके बाद इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों का रूप धारण किया और पीड़ित को डिजिटल रूप से गिरफ्तार रखा। पीड़ित को मानसिक रूप से डराया गया और कानूनी नतीजों की धमकी दी गई। ठगी के पैसे एनजीओ और निजी बैंक खातों के ज़रिए भेजे गए। फंड ट्रांसफर और लॉन्ड्रिंग के लिए इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स और ओटीपी का गलत इस्तेमाल किया गया। अपराध से हुई कमाई को कमीशन के तौर पर सह-आरोपियों में बांट दिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
इस बीच, एक ऐसे ही मामले में, इंदौर में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट स्कैम में धोखेबाजों ने 29.7 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने कहा, “धोखेबाजों ने एक महिला को यह कहकर धोखा दिया कि जम्मू-कश्मीर के एक आतंकवादी संगठन का पैसा उसके खाते में लॉन्ड्रर किया गया है। उन्होंने उससे 29,70,000 रुपये ठग लिए। वह बुजुर्ग महिला हाल ही में अमेरिका में अपने बच्चों से मिलकर भारत लौटी थीं। धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल जांच चल रही है।”
