सार
दिल्ली सरकार ने 2 करोड़ दिल्लीवासियों एक और बड़ा झटका दिया है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को बढ़ा दिया है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में फंड जुटाने के लिए दिल्ली सरकार ने 2 करोड़ दिल्लीवासियों एक और बड़ा झटका दिया है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
71.26 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल
केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए से बढ़कर 71.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल की कीमत 62.29 रुपए से बढ़कर 69.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल और डीजल पर लग रहा 30 फीसदी वैट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल पर अब वैट बढ़कर 16.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल पर वैट 16.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में अब पेट्रोल पर 27 फीसदी के बजाए 30 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी के बजाय 30 फीसदी वैट लग रहा है।
50 दिन बाद बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
कोरोना संक्रमण के कारण इस समय क्रूड की कीमतों में जोरदार गिरावट चल रही है। जिसके कारण देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। लेकिन 50 दिनों बाद दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देश में इस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना के आधार पर बदलाव होता है। यह बदलाव विदेशी मुद्रा दर और क्रूड की कीमतों के आधार पर होता है।