Delhi High Court Bomb Threat: शुक्रवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट में बम की खबर मिलते ही से अफरा-तफरी मच गई। एक धमकी भरे ईमेल के बाद सभी जजों ने तुरंत काम रोक दिया और उन्हें सुरक्षित बाहर ले जाया गया।

Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार सुबह एक ईमेल से बम की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही कई जजों ने तुरंत काम रोक दिया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की तलाशी ली। पुलिस भी ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है

दिल्ली हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी

धमकी भरे मेल में लिखा गया कि कोर्ट परिसर और जजों के चेंबर में 3 बम रखे गए हैं, जो शुक्रवार की नमाज के बाद फटेंगे। मेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु का नाम लिया गया है और दावा किया गया है कि ISI और कुछ लोकल नेटवर्क मिलकर 1998 पटना ब्लास्ट जैसी साजिश रच रहे हैं। ईमेल में यहां तक लिखा गया कि बम को कैसे डिफ्यूज किया जा सकता है। साथ ही कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं के नामों का भी जिक्र है। धमकी मिलते ही कोर्ट परिसर खाली करा दिया गया। वकीलों और जजों को बाहर निकाला गया है। हालांकि वकीलों का कहना है कि घबराहट जैसी स्थिति नहीं है और जजों की चीफ जस्टिस के साथ बैठक चल रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली के कई स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और संस्थानों को लगातार बम की झूठी धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भी ईमेल के जरिए धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकली।