दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में i20 कार में कौन था? मोहम्मद उमर का फरीदाबाद मॉड्यूल से कनेक्शन क्या है? 9 मौतें, 24 घायल, CCTV फुटेज में क्या छुपा है? सुरक्षा एजेंसियां आत्मघाती हमले के एंगल से जांच कर रही हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम 6.52 बजे एक चलती कार में धमाका हुआ। इस धमाके में 2 महिलाएं समेत 9 लोग मारे गए और 24 लोग घायल हुए। धमाके से पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद i20 कार पार्किंग से निकलती दिखाई दे रही है। पुलिस को शक है कि इसमें आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर शामिल हो सकता है, जो फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा था।
क्या डॉ. उमर ही था कार में?
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि कार में काला मास्क पहना एक शख्स बैठा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकी डॉ. उमर बताया जा रहा है। ब्लास्ट से करीब ढाई घंटे पहले यानी दोपहर 3:19 बजे से शाम 6:48 बजे तक यही कार पार्किंग में खड़ी रही। उमर कार में लगातार बैठा रहा और बाहर नहीं निकला। क्या वह किसी का इंतजार कर रहा था, या धमाके की तैयारी कर रहा था?
फरीदाबाद मॉड्यूल और जब्त विस्फोटक
पुलिस को शक है कि यह धमाका फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा था। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद और लखनऊ में अभियान चलाकर 2900 किलो विस्फोटक जब्त किया था। इस कार्रवाई में डॉ. मुजम्मिल शकील और महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि इनके गिरफ्तारी के बाद यह हमला जल्दबाजी में किया गया।
क्या आत्मघाती हमला था?
दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर आरडीएक्स के सबूत नहीं मिले, लेकिन आत्मघाती हमला होने के एंगल से जांच चल रही है। धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के होटलों में रातभर तलाशी अभियान चलाया।
धमाके के बाद का दृश्य और एहतियात
धमाके के बाद का CCTV फुटेज दिखा रहा है कि लोग डरकर भाग रहे थे। सुरक्षा और मेडिकल टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने अपने नागरिकों को लाल किले और भीड़ वाले इलाकों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की।
हेल्पलाइन और इमरजेंसी नंबर
- दिल्ली पुलिस इमरजेंसी: 112
- दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम: 011-22910010 / 011-22910011
- LNJP अस्पताल: 011-23233400 / 011-23239249
- दिल्ली फायर सर्विस: 101
- एम्बुलेंस: 102 / 108
- AIIMS ट्रॉमा सेंटर: 011-2659440
