सार
शनिवार को ईडी ने उनको दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उनको सात दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Delhi Liquor Policy case: बीआरएस की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता को सात दिनों के ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। ईडी ने कविता को शुक्रवार को हैदराबाद में उनके आवास पर रेड के बाद अरेस्ट किया था। ईडी ने कविता पर दिल्ली आबकारी शराब नीति केस में कविता की संलिप्तता का आरोप लगाया है। शनिवार को ईडी ने उनको दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उनको सात दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लोकसभा चुनाव घोषित होने के एक दिन पहले ED ने हैदराबाद में तेलंगाना एमएलसी के.कविता के ठिकानों पर रेड किया। कई घंटों तक रेड के बाद ईडी ने उनको अरेस्ट कर लिया और फिर उनको दिल्ली लेकर आई। ईडी द्वारा बीआरएस चीफ केसीआर की बेटी कविता की गिरफ्तारी से राज्य की राजनीति गरमा गई है। बीआरएस चीफ केसीआर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। हालांकि, बीते महीनों हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने सत्ता गंवा दी थी। तेलंगाना राज्य की जनता ने कांग्रेस को एकतरफ बहुमत देकर जिताया।
बंजारा हिल्स से अरेस्ट हुईं कविता
ईडी ने के.कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से अरेस्ट किया। कविता के खिलाफ ईडी दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच कर रही है। दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह सहित कई नेता कई महीनों से जेल में हैं।
हालांकि, कविता के भाई केटी रामाराव ने ईडी की गिरफ्तारी को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। उन्होंने इस गिरफ्तारी को प्रायोजित बताया और कहा कि यह अरेस्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिसाब-किताब बराबर करने के लिए बीजेपी बीते 10 सालों से केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर अपने विरोधियों को शांत कराने के लिए कर रही है।
यह भी पढ़ें: