सार

आप सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को हिरासत में लिया है। 

नई दिल्ली। आप राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सीएम आवास से ही विभव कुमार को हिरासत में लिया है। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि वह दिल्ली से बाहर हैं लेकिन उनके सीएम आवास में होने की सूचना पर उन्हें वहीं से हिरासत में लिया गया है। विभव कुमार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। यहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

विभव के ईमेल का आईपी एड्रेस भी किया था ट्रैक  
केजरीवाल के पीए विभव कुमार की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। उन्हें पहले जानकारी मिली थी कि विभव दिल्ली से बाहर हैं लेकिन सूत्रों के हवाले से सीएम आवास में होने की सूचना पर टीम ने दबिश दी और उन्हें लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां आप के लीगल सेल प्रमुख भी पहुंच गए लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। विभव ने जिस ईमेल से पुलिस को मैसेज किया था उसका आईपी एड्रेस भी ट्रेस किया गया।

13 मई को ही विभव के खिलाफ दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट
स्वाती मालीवाल ने सीएम के पीए बिभव कुमार के खिलाफ 13 मई को ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से बिभव की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी और उनकी तलाश में टीमें भी लगाई गई थीं। स्वाती ने बिभव पर चेहरे, छाती और पेट पर हमला कर घायल करने के आरोप लगाए थे। मेडिकल जांच के बाद स्वाति के अंदरूनी चोट होने की बात सामने आई है।