सार

भारत में रहकर चीन को खुफिया जानकारी पहुंचाने वालों का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीन की महिला और उसके एक नेपाली साथी को गिरफ्तार किया है। ये चीन को खुफिया जानकारी पहुंचाते थे। 

नई दिल्ली. भारत में रहकर चीन को खुफिया जानकारी पहुंचाने वालों का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीन की महिला और उसके एक नेपाली साथी को गिरफ्तार किया है। ये चीन को खुफिया जानकारी पहुंचाते थे। 

डीसीपी स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस ने बताया, पूछताछ के आधार पर पता चला कि राजीव शर्मा 2016-2018 के बीच सेंसिटिव डिफेंस इन्फोर्मेशन चाइनीज इंटेलिजेंस ऑफिसर्स को भेज रहा था। इसी आधार पर आज सुबह चाइनीज नागरिक किंग शी और उसके दो नेपाली एसोसिएट्स को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे देशों में होती थीं मीटिंग्स
दिल्ली पुलिस ने बताया, इनकी दूसरे देशों में मीटिंग्स होती थीं। भारत-चीन सीमा मुद्दे पर, सीमा पर सेना की तैनाती और सरकार द्वारा तैयार रणनीति आदि की जानकारी उनके साथ साझा की जाती थी। आज गिरफ्तार हुए चाइनीज लेडी और नेपाली नागरिक ने महिपालपुर में एक सेल कंपनी बना रखी है।

दवाएं बेचकर एजेंट्स को सप्लाई करते थे पैसे
पुलिस के मुताबिक, ये चीन को दवाएं एक्सपोर्ट करते थे और वहां से आने वाले पैसे को यहां एजेंट्स को सप्लाई करते थे। पिछले 1 सवा साल से 40-45 लाख रुपए इनके पास आए चुके हैं। इनके पास से 10-12 फोन, लैपटॉप, टैब और चाइनीज ATM कार्ड बरामद हुए हैं।