सार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है। देश में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश रचने की फिराक में था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो ट्रेन्ड आतंकियों को अरेस्ट कर इस साजिश का पर्दाफाश किया है। स्पेशल सेल ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल ने जिन आतंकियों को अरेस्ट किया है वह पाकिस्तान में ट्रेनिंग लिए हुए हैं। 

मल्टी स्टेट ऑपरेशन में हुआ पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन में इनपुट के आधार पर दो आतंकियों और चार अन्य लोगों को अरेस्ट किया गया है। अरेस्ट किए गए सभी छह लोग राजस्थान, दिल्ली व यूपी के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए हैं। 

 

पाक ट्रेन्ड इन आतंकियों की यह है पहचान

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा अरेस्ट किए गए आतंकियों में एक ओसामा और दूसरा जीशान कमर है। चार अन्य लोग जो अरेस्ट हुए है उनके नाम मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद आमिर जावेद और मूलचंद लाला है।

क्या चाहते थे? 

दरअसल, इन आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग देकर भेजा गया था कि त्योहारों में जब मार्केट या सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ हो तो वहां विस्फोट को अंजाम दें। नवरात्रि, ऐतिहासिक रामलीला, दशहरा आदि पर यह अपना मिशन पूरा कर सकते थे।  

वाया मस्कट भेजा गया था पाकिस्तान ट्रेनिंग को

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि जितने भी संदिग्ध पकड़े गए हैं वह इनपुट के आधार पर टारगेट पर थे। सबसे पहला अरेस्ट महाराष्ट्र से सलेम का हुआ। इसके बाद तीन को यूपी से और दो लोगों को मस्कट से अरेस्ट किया गया। मस्कट से जो अरेस्ट हुए थे वह पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके थे। इनको भारत से मस्कट ले जाया गया था। मस्कट से शिप से पाकिस्तान ले जाया गया। एक विरान जगह पर बने फार्म हाउस में इनको ट्रेनिंग दी गई। 15 दिनों तक चली ट्रेनिंग में विस्फोटक बनाना, एके-47 को हैंडल करना सिखाया गया। इन दोनों लोगों के वापस लौटने के बाद 15 अन्य लोगों को मस्कट भेजा गया। ये सभी बांग्ला भाषा बोलने वाले थे जिनको मस्कट से पाकिस्तान भेजा गया। लेकिन इनके बारे में यह पता नहीं है कि ट्रेनिंग के लिए गए थे या नहीं। 

यह भी पढ़ें: 

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फिर फेंका गया बम, 8 सितंबर के बमकांड की जांच कर रही एनआईए

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: गैलेंट्री अवार्ड और विशिष्टता अवार्ड वाले सैनिकों के मंथली अलाउंस में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान