सार
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज (7 मार्च) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब करते हुए उन्हें 16 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा है।
दिल्ली।दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज (7 मार्च) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब करते हुए उन्हें 16 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले को लेकर कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया। ये आम आदमी पार्टी (AAP) नेता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की एक शिकायत के बाद आया है, जिसमें ED ने अदालत को बताया था कि केजरीवाल कई समन के बाद भी पेश होने नहीं आए। बता दें कि ED ने केजरीवाल को 8 समन भेजा है, लेकिन वो अब तक एक समन में भी नहीं आए। CM केजरीवाल ने ED के सामने पेश न होने पर दलील दिया कि ये सारे समन गैरकानूनी है।
एजेंसी द्वारा केजरीवाल को आखिरी समन फरवरी के अंत में जारी किया गया था और पूछताछ की तारीख 4 मार्च तय की गई थी। हालांकि, इस पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ED को लेटर लिखकर कहा था कि वो अगले समन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। इस पर ED ने केजरीवाल को सामने आने के लिए कहा और बताया कि वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं है।
केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर लगाए आरोप
केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ईडी ने इससे पहले दिल्ली में उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP के दो शीर्ष नेताओं, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं ED द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है। एजेंसी ने कहा है कि मामले के आरोपी उत्पाद नीति की तैयारी के दौरान मुख्यमंत्री के संपर्क में थे।
ये भी पढ़ें: जेल में बंद UP के समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की रेड