सार

गोवा के सनबर्न फेस्टिवल में दिल्ली के एक युवक की अचानक मौत हो गई। युवक शनिवार को बेहोश हो गया था और रविवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

पणजी। गोवा के धारगालिम में शनिवार को सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान दिल्ली के 26 साल के करण कश्यप बेहोश हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए मापुसा के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। रविवार को उनकी मौत हो गई।

उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने बताया कि रविवार को अस्पताल से फोन आया कि कश्यप को ICU वार्ड में मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक के दोस्तों से पूछताछ के दौरान पता चला कि शनिवार को कश्यप धारगालिम में सनबर्न पार्टी में शामिल हुआ था। रात करीब 9.45 बजे वह बेहोश हो गया था। जीएमसी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पेरनेम पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल?

बता दें कि गोवा में साल के आखिरी दिनों में समुद्र तट पर सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन होता है। इसे एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) फेस्टिवल माना जाता है। इस साल 28 से 30 दिसंबर तक धारगालिम में ईडीएम फेस्टिवल आयोजित हो रहा है। 2024 के उत्सव की थीम पानी के नीचे की दुनिया से प्रेरित है। ‘गार्डन इन द सी’ में नियॉन फूलों से लेकर जेलीफिश जैसी छतरियों तक ऐसी सजावट की गई, जिससे लोगों को पानी में सैर जैसा अनुभव मिल रहा है।

सनबर्न फेस्टिवल गोवा में साल के अंत में होने वाले सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है। इसमें भारत और दुनिया भर से हजारों लोग शामिल होने आते हैं। यह अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। यह संगीत समारोह से आगे बढ़कर दुनिया भर के पार्टी करने वालों और EDM प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा है।

इसके आयोजन को लेकर विवाद भी हुए हैं। फेस्टिवल के तेज संगीत की आलोचना की गई है। कई लोगों ने कहा है कि तेज आवाज के चलते फेस्टिवल में आए लोगों के हृदय पर गंभीर असर पड़ता है। फेस्टिवल के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने जैसी आपात स्थितियां पैदा हुईं हैं। 2019 में तीन लोग फेस्टिवल के दौरान बेहोश हो गए थे। बाद में उनकी जान चली गई थी।