IndiGo Show Cause Notice: DGCA ने IndiGo को Show Cause Notice जारी किया। लगभग 1,700 पायलटों की Category C Critical Airfield Simulator Training गैर-मान्यता प्राप्त सिम्युलेटर पर होने का आरोप। जानें पूरी खबर।

DGCA IndiGo Show Cause Notice: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) पर एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने बड़ी कार्रवाई की है। DGCA ने इंडिगो को शो-कॉज नोटिस जारी किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि एयरलाइन ने लगभग 1700 पायलटों की कैटेगरी C (Category C) यानी ‘क्रिटिकल एयरफील्ड’ ट्रेनिंग गैर-मान्यता प्राप्त सिम्युलेटर (Non-Qualified Simulator) पर कराई। यह मामला सामने आने के बाद एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में हलचल मच गई है, क्योंकि पायलट ट्रेनिंग सीधे उड़ान सुरक्षा (Flight Safety) से जुड़ी होती है। DGCA के अगले कदम पर अब सभी की नजरें हैं।

यह भी पढ़ें: कोविड में फ्रीज हुआ DA-DR एरियर नहीं मिलेगा, 8th Pay Commission पर भी अपडेट

गैर-मान्यता प्राप्त सिम्युलेटर पर ट्रेनिंग का आरोप

DGCA ने इंडिगो के रिकॉर्ड और पिछले महीने एयरलाइन से मिले जवाब की जांच करने के बाद यह नोटिस जारी किया। जांच में पाया गया कि कैटेगरी C ट्रेनिंग के लिए जिन सिम्युलेटर्स का इस्तेमाल हुआ, वे कुछ अहम एयरपोर्ट्स जैसे कालीकट (Calicut), लेह (Leh) और काठमांडू (Kathmandu) के ऑपरेशन के लिए योग्य नहीं थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Voter List Controversy: सुप्रीम कोर्ट बोला-चुनाव के दो महीना पहले भी रद्द होगी वोटर लिस्ट

खास एयरपोर्ट्स पर कड़े नियम

DGCA के अनुसार, कालीकट जैसे एयरपोर्ट्स में टेबल-टॉप रनवे (Table Top Runway) होता है जहां लैंडिंग और टेकऑफ के लिए पायलट्स को अतिरिक्त ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन की जरूरत होती है। ऐसे हालात में गैर-मान्यता प्राप्त सिम्युलेटर पर ट्रेनिंग को गंभीर सुरक्षा लापरवाही माना जा रहा है।

इंडिगो ने क्या कहा?

इंडिगो ने कहा कि हमें DGCA से शो-कॉज नोटिस मिला है जो हमारे कुछ पायलट्स की सिम्युलेटर ट्रेनिंग से जुड़ा है। हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं और नियत समयसीमा में DGCA को जवाब देंगे।

एयर इंडिया का ऐलान: दिल्ली-वाशिंगटन फ्लाइट पहली सितंबर से बंद

एयर इंडिया ने दिल्ली से वाशिंगटन डीसी (Washington DC) के बीच अपनी सीधी उड़ानों को 1 सितंबर से अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है। एयरलाइन ने कहा कि यह फैसला कई ऑपरेशनल फैक्टर्स की वजह से लिया गया है जिनमें Boeing 787-8 Dreamliner रेट्रोफिट प्रोग्राम और पाकिस्तान के एयरस्पेस (Pakistan Airspace) के बंद होने का असर शामिल है। पढ़िए पूरी खबर…