सार
DHENKANAL Lok Sabha Election Result 2024: RUDRA NARAYAN PANY, Bharatiya Janata Party को 598721 (+ 76567) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है।
DHENKANAL Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJD ने ओडिसा की ढेंकनाल संसदीय सीट पर अबिनाश समल (Abinash Samal) को उम्मीद्वार घोषित किया था । भाजपा ने रुद्र नारायण पाणी (Rudra Narayan Pany) और कांग्रेस ने यहां से सश्मिता बेहरा (Sashmita Behera) को टिकट दिया था । RUDRA NARAYAN PANY, Bharatiya Janata Party को 598721 (+ 76567) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है।
ढेंकनाल लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- BJD ने 2019 में ढेंकनाल सीट पर किया था कब्जा, विनर बने थे महेश साहू
- महेश साहू के पास 2019 के लोकसभा इलेक्शन में 1 करोड़ रु. की संपत्ती थी
- 2014 में ढेंकनाल सीट पर बीजद प्रत्याशी तथागत सत्पथी ने जीत दर्ज की थी
- 2004 से 2014 तक ढेंकनाल की जनता ने तथागत सत्पथी को दिया आर्शीवाद
- 2014 के इलेक्शन में तथागत सत्पथी ने अपनी प्रॉपर्टी 3 करोड़ घोषित की थी
- तथागत सत्पथी के ऊपर 2014 के लोकसभा इलेक्शन में कुल 7 केस दर्ज था
- 2009 के लोकसभा चुनाव में तथागत सत्पथी के ऊपर कुल 13 केस दर्ज था
- 2004 में तथागत सत्पथी 27 लाख रु. की प्रॉपर्टी के मालिक थे, 5 केस दर्ज था
नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ढेंकनाल सीट पर 1504403 मतदाता थे, 2014 में यह संख्या 1363471 था। 2019 चुनाव में ढेंकनाल सीट पर बीजू जनता दल को विजय मिली थी। महेश साहू को 522884 वोट, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रुद्र नारायण पैनी को 487472 वोट मिला था। हार का अंतर 35412 वोट मिला था। वहीं, ढेंकनाल संसदीय चुनाव 2014 में जनता ने बीजेडी को बहुमत दिया था। तथागत सत्पथी 453277 वोट पाकर सांसद बने थे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रुद्र नारायण पैनी को मात दी थी। पैनी को 315937 वोट मिला था।