सार

प बंगाल में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल को बड़ा झटका लगा है। यहां डायमंड हॉर्बर से विधायक दीपक हलदार भाजपा में शामिल हो गए। दीपक हलदार ने पार्टी नेता मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। 

कोलकाता. प बंगाल में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल को बड़ा झटका लगा है। यहां डायमंड हॉर्बर से विधायक दीपक हलदार भाजपा में शामिल हो गए। दीपक हलदार ने पार्टी नेता मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। 

दीपक हलदार ने सोमवार को तृणमूल से इस्तीफा दिया था। दीपक ने कहा कि वे दो बार से विधायक हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। इसी वजह से वे भाजपा में शामिल हुए। 

दो दिन पहले 5 नेता हुए थे भाजपा में शामिल
इससे पहले पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी, विधायक बैशाली डालमिया, रथिन चक्रवर्ती, प्रबीर घोष और अभिनेता रुद्रनील घोष ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी। इससे पहले जनवरी में अरिंदम भट्टाचार्य भाजपा में शामिल हुए थे। 

सुवेंदु अधिकारी समेत 11 विधायक हुए थे शामिल
वहीं, दिसंबर में अमित शाह के बंगाल दौरे पर सुवेंदु अधिकारी समेत बंगाल के 11 विधायक 1 सांसद 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष भाजपा में शामिल हुए थे।

 ये विधायक हुए थे शामिल 
1- सुवेंदु अधिकारी, 2-  बनश्री मैती, 3- बिस्वजीत कुंडू, 4- सुदीप मुखर्जी , 5-  तापसी मोंडल, 6- सुकरा मुंडा , 7-  अशोक डिंडा, 8- दीपाली बिस्वास, 9- शीलभद्र दत्ता, 10- सैकत पंजा, 11- श्यामपदा मुखर्जी। 

भाजपा ने रखा 200 सीटें जीतने का लक्ष्य
भाजपा ने राज्य की 294 सीटों में से 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं, ममता बनर्जी ने इस बार रणनीति बनाने के लिए प्रशांत किशोर को अपने साथ रखा है। प्रशांत किशोर का दावा है कि भाजपा अगर 99 सीटों से ज्यादा जीत जाती है तो वे अपना प्रोफेशन छोड़ देंगे।