सार

लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा, कोविड डेल्टा प्लस उन्हीं लोगों को संक्रमित कर रहा है जिन्होंने वैक्सीन की डोज नहीं ली है। डेल्टा प्लस रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम करता है। यह बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है। यह चिंता का विषय है। 
 

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है, लेकिन इस बीच डेल्टा प्लस का खौफ बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित 40 से ज्यादा केस आ चुके हैं। बता दें कि डेल्टा वेरिएंट की वजह से ही देश में कोरोना की दूसरी लहर घातक हुई थी, ऐसे में डेल्टा प्लस वेरिएंट को और भी ज्यादा घातक माना जा रहा है, हालांकि अभी तक इसका कोई डाटा सामने नहीं आया है। 

डेल्टा प्लस से कौन हो रहा सबसे ज्यादा संक्रमित
लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा, कोविड डेल्टा प्लस उन्हीं लोगों को संक्रमित कर रहा है जिन्होंने वैक्सीन की डोज नहीं ली है। डेल्टा प्लस रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम करता है। यह बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है। यह चिंता का विषय है। 

जानें कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी?
कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कहा,  ICMR ने एक स्टडी की है, जिसमें कहा गया है कि तीसरी लहर देर से आने की संभावना है। हमारे पास देश में हर किसी को वैक्सीन लगाने के लिए 6 से 8 महीने का वक्त है। आने वाले दिनों में हमारा लक्ष्य हर दिन 1 करोड़ खुराक देने का है। 

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है, 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया..वो भी एक दिन में।