राजस्थान के बीकानेर में बुधवार सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। लेह-लद्दाख में भी सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले रात में मेघालय में झटके महसूस किए गए।

बीकानेर. यहां बुधवार सुबह करीब 5.24 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 थी। भूकंप का केंद्र बीकानेर से करीब 343 किमी पश्चिम-उत्तर में 10 किमी की गहराई पर था। 

लेह-लद्दाख में भी झटके
बुधवार तड़के करीब 4.57 बजे लेह लद्दाख में भी 3.6 तीव्रता का झटका आया। इससे पहले मेघालय में मंलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 2.10 बजे भूंकप आया था। यहां भूकंप का केंद्र पश्चिम गारो हिल्स में बताया गया। हालांकि कहीं भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।

pic.twitter.com/vPNJV8erui

Scroll to load tweet…