ECI Press Conference 17 August: इलेक्शन कमीशन (ECI) 17 अगस्त को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह बिहार SIR Exercise और Rahul Gandhi के Vote Theft Allegations के बाद पहली प्रेस ब्रीफिंग होगी।
ECI Press Conference 17 August: चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को घोषणा की कि वह रविवार 17 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय मीडिया सेंटर रायसीना रोड पर होगी। दरअसल, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों और फिर से बिहार वोटर लिस्ट में 65 लाख नाम काटने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आयोग को आड़े हाथों लेने के बाद चुनाव एजेंसी सक्रिय हुई है। आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने साफ साफ आदेश दिया कि वह अपनी वेबसाइट पर मंगलवार से पहले सभी काटे गए 65 लाख नामों को प्रकाशित करे और उनके नाम के आगे नाम काटे जाने का कारण भी बताए। आयोग को फटकारते हुए कोर्ट ने यह भी कहा था कि हर व्यक्ति अपना नाम आसानी से खोज सके इसके लिए एपिक नंबर से भी सर्च का प्रावधान हो न कि पीडीएफ फाइल अपलोड की जाए।
बिहार SIR के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
यह चुनाव आयोग की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जो बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के बाद आयोजित की जा रही है। आयोग ने कहा है कि सिर्फ PIB (Press Information Bureau) से मान्यता प्राप्त पत्रकार और कैमरापर्सन को ही प्रवेश मिलेगा।
राहुल गांधी के ‘Voter Adhikar Yatra’ से पहले
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय हो रही है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Adhikar Yatra) शुरू करने जा रहे हैं। गांधी ने इसे "जन आंदोलन" बताते हुए लोगों से जुड़ने की अपील की है।
वोट चोरी के आरोपों के बीच ECI की सफाई?
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विपक्ष के उन गंभीर आरोपों के बाद हो रही है जिनमें चुनाव आयोग पर वोट चोरी (Vote Theft) का आरोप लगाया गया है। 1 अगस्त को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कांग्रेस के पास ओपन-एंड-शट प्रूफ है कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है और इसका फायदा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पहुंचाया जा रहा है।
महादेवपुरा का उदाहरण और BJP पर सीधा हमला
7 अगस्त को राहुल गांधी ने एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा का हवाला देते हुए 100250 वोट चोरी (Vote Chori) का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और BJP की साठगांठ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को तीसरी बार सत्ता मिली।
Choreographed Elections और सख्त चेतावनी
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत में चुनाव Choreographed हैं। शुक्रवार को अपने बयान में उन्होंने दोहराया कि वोट चोरी घोटाले में शामिल लोगों को सजा जरूर मिलेगी और समय बदलते ही सच सबके सामने आएगा।
