सार
विमान के इंजन में बीच रास्ते में ‘कुछ तकनीकी गड़बड़ी’ पैदा हो गई जिसके बाद उसे गोवा एयरपोर्ट लौटकर आपात स्थिति में उतरना पड़ा, विमान में गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश काबराल भी सवार थे।
पणजी (Panaji). दिल्ली जाने वाले ‘इंडिगो’ के एक विमान के इंजन में बीच रास्ते में ‘‘कुछ तकनीकी गड़बड़ी’’ पैदा हो गई जिसके बादउसे गोवा एयरपोर्ट लौटकर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। इस विमान ने रविवार को गोवा से उड़ान भरी थी। इस विमान में गोवा केऊर्जा मंत्री नीलेश काबराल भी सवार थे।
काबराल ने एक इंटरव्यू में कहा कि विमान के इंजन में आग लग गई जिसके बाद विमान को एयरपोर्ट लौटना पड़ा। डायरेक्टोरेटजनरल ऑफ सिविल एविएशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजा गया
एविएशन कंपनी ने एक बयान में कहा कि गोवा से 29 सितंबर को दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-336 को ‘‘इंजन में तकनीकी गड़बड़ी’’ के कारण गोवा लौटना पड़ा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार हमारे चालक ने जांच के लिए विमान को गोवा में उतारा। सभी यात्रियों को दिल्ली जाने वाली अन्य उड़ानों से नियत स्थान पर भेजा गया।’’
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]