चार साल से एक कंपनी में काम कर रही एक महिला को अपने भाई की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली, जिसके बाद उसने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। अब वो ये पूछ रही है कि क्या उसका फैसला गलत था।

Toxic Work Environment Stories: लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बुरे अनुभव शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक महिला को अपने भाई की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली और उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। रेडिट यूजर @Chuckythedolll ने अपनी कहानी शेयर की। वो चार साल से उस कंपनी में काम कर रही थी, ओवरटाइम भी किया, नए लोगों को ट्रेनिंग भी दी और कंपनी के बुरे वक्त में कम सैलरी पर भी काम किया। लेकिन जब उसके भाई की शादी आई और उसने 15 दिन की छुट्टी मांगी (शादी US में थी और उसने तीन हफ्ते पहले ही बता दिया था) तो कंपनी ने कहा कि या तो शादी में मत जाओ या नौकरी छोड़ दो।

उसने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अब वो पूछ रही है कि क्या उसका फैसला गलत था। उसने कंपनी के लिए सब कुछ किया, उसे लगा कि कंपनी समझेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके पास नौकरी छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था।उसके साथ काम करने वाले और उसके पुराने बॉस ने भी कंपनी के इस फैसले की निंदा की। बहुत से लोगों ने उसके पोस्ट पर कमेंट किए और कहा कि ऐसी कंपनी से बेहतर है परिवार और नौकरी छोड़ना ही सही फैसला था।