सार

गणतंत्र दिवस के पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। बताया जा रहा है आतंकी एक घर में छिपे हैं।

श्रीनगर. गणतंत्र दिवस के पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। बताया जा रहा है आतंकी एक घर में छिपे हैं। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इस फायरिंग में 2 जवानों के जख्मी होने की खबर है। 

पुलिस के मुताबिक, इन आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का कमांडर भी शामिल है। उसके साथ दो आतंकियों और छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। 
 
आतंकियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी
इससे पहले सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जवानों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबल भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को घेरा गया है, उनमें जैश का कमांडर कारी यासिर भी शामिल है। वह पाकिस्तान का नागरिक है।