सार

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस नेता शाह जहां शेख के घर ईडी ने फिर से छापेमारी की है। इससे पहले जब टीएमसी नेता के घर छापेमारी करने टीम पहुंची थी तो कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया था।

 

ED Raids TMC Leader House. पश्विचम बंगाल के टीएमसी नेता शाह जहां शेख के घर ईडी ने फिर से छापेमारी की है। इस बार जांच एजेंसी की टीम भारी सुरक्षा के साथ टीएमसी नेता के घर पहुंची क्योंकि पिछली बार की छापेमारी में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ईडी टीम पर पथराव कर दिया था। उस हमले में कई अधिकारियों को चोटें आई थीं। तब एजेंसी ने बयान जारी किया था कि हमला प्लानिंग के बाद किया गया, जिसका मकसद ईडी अधिकारियों की जान लेना था। लेकिन इस बार जांच टीम ने कोई रिस्क नहीं लिया और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंचे।

24 कारों के साथ पहुंची जांच एजेंसी की टीम

इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम इस बार 24 कारों के काफिले के साथ पश्चिम बंगाल के संदेशखाली स्थित शाह जहां शेख के घर पहुंची थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने भारी सुरक्षा टीम के साथ छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस की टीमें भी तैनात रहीं। पुलिस ने ईडी टीम की मदद की और केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है।

भीड़ ने किया था ईडी टीम पर हमला

पिछली बार शाह जहां शेख के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों को रोका था और उनपर हमला कर दिया था। शाहजहां राशन वितरण घोटाला में आरोपी है। ईडी के अधिकारी उनके घर पर छापेमारी करने जा रहे थे। ईडी ने बयान जारी कर बताया कि भीड़ ने उनके अधिकारियों को घेर लिया था। उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैश और अन्य दस्तावेज छीन लिए गए। ईडी शाहजहां शेख की तलाश कर रही है। उसके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को सभी एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ शेयर किया गया है ताकि वह विमान से भाग नहीं सके। शाहजहां को विदेश जाने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस को बीएसएफ के साथ भी शेयर किया गया है। ईडी की शिकायत के आधार पर शाहजहां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

TMC नेता शाहजहां शेख के लिए लुकआउट नोटिस जारी, घर पर छापा मारने गई ED टीम पर हुआ था हमला