सार
दिल्ली में एयर क्वालिटी में लगातार गिरावट आ रही है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली और एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया है।
नई दिल्ली. दिल्ली में एयर क्वालिटी में लगातार गिरावट आ रही है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली और एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया है। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में 5 नवंबर तक निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है।
प्राधिकरण ने कहा, दिल्ली और एनसीआर की एयर क्वालिटी लगातर बिगड़ती जा रही है। इसी को देखते हुए पूरी सर्दियों में पटाखे पर भी बैन लगाया है। उधर, दिल्ली सरकार ने भी सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया है।
पंजाब और हरियाणा को पराली जलाने से रोकना होगा
प्राधिकरण ने कहा कि पंजाब और हरियाणा को तुरंत पराली जलाने पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। दिल्ली, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। दिल्ली एनसीआर में बायोमास बर्निंग पर भी रोक लगाना चाहिए। प्राधिकरण के मुताबिक, ये स्थिति पटाखों का जलाना, पराली जलाना और बेहद प्रतिकूल मौसम के चलते हुआ है।