सार
सीबीआई के पूर्व चीफ और हिमाचल के पूर्व डीजीपी अश्विनी कुमार ने बुधवार को खुदकुशी कर ली। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने अपने शिमला स्थित घर में फांसी लगाई। बताया जा रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
शिमला. सीबीआई के पूर्व चीफ और हिमाचल के पूर्व डीजीपी अश्विनी कुमार ने बुधवार को खुदकुशी कर ली। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने अपने शिमला स्थित घर में फांसी लगाई। बताया जा रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
शिमला के एसपी मोहित चावला ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अश्विन कुमार रोल मॉडल थे। उन्होंने इसे चौंकाने वाला मामला बताया।
2008 में सीबीआई के डायरेक्टर बनाए गए थे
अश्विनी कुमार 2008 में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्टर बनाए गए थे। वे इस पद पर 30 नवंबर 2010 तक रहे। इससे वे पहले 2006 से जुलाई 2008 तक हिमाचल प्रदेश के डीजीपी भी रहे। अश्विनी कुमार नागालैंड के गवर्नर भी रहे। वे 2013 में थोड़े समय के लिए मणिपुर के गवर्नर भी बनाए गए थे।