सार

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा को इनकम टैक्स से नोटिस मिलने के बाद कनार्टक का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। नोटिस को लेकर देवेगौड़ा के बेटे पूर्व मंत्री रेवन्ना ने जानकारी दी है। 

बेंगलुरू। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा (Ex PM HD Deve Gowda) की पत्नी चेन्नम्मा (Chenamma) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस चेन्नम्मा की संपत्ति को लेकर जारी किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे व कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री रेवन्ना (HD Revanna) ने इनकम टैक्स की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को आकर देखना चाहिए कि हम अपने खेतों में क्या उगाते हैं। 

एचडी रेवन्ना ने सोमवार को कहा कि उन्होंने (आई-टी) हमें एक नोटिस जारी किया है। अब बिक्री के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। हम अपने देश में गन्ने की खेती कर रहे हैं। उन्हें आकर देखना चाहिए। हसन जिले में मीडिया से बात करते हुए रेवन्ना ने कहा कि आईटी ने एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को नोटिस दिया है, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि अधिकारी आकर देखें कि वे हर एकड़ जमीन पर खेती कैसे कर रहे हैं।

मुझे कोई जानकारी नहीं: पूर्व सीएम कुमारस्वामी

देवेगौड़ा के बेटे, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि आयकर विभाग ने उनकी मां को नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि भले ही आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया हो, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा कि उनके परिवार में जो कुछ भी होता है वह सब करते हैं, कोई रहस्य नहीं है और यह एक खुली किताब की तरह है। नोटिस का उचित जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने 60 साल के राजनीतिक करियर में देवेगौड़ा ने कभी भी पैसे को प्राथमिकता नहीं दी। धन उनके लिए कोई मायने नहीं रखता था, वह देश के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं।