सार
केरल में पांच पुलिस कर्मियों ने वर्कलोड और तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री ने पुलिस डिपार्टमेंट भर्तियां कर वर्कलोड कम करने की अपील की है।
नेशनल न्यूज। केरल में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। यहां एक हफ्ते में पांच पुलिसकर्मियों ने मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि काम के प्रेशर और दिनरात ड्यूटी के कारण वह परेशान रहते थे। तनाव और अतिरिक्त काम के बोझ के कारण वे खुदकुशी कर ले रहे हैं। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सवाल उठाया है कि कम से कम गृहमंत्री को तो इस दिशा में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि 8 से 14 जून के बीच केरल के पांच पुलिसकर्मियों ने सुसाइड कर लिया।
आत्महत्या के पीछे वर्क लोड है कारण
पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि आत्महत्या के पीछे तनाव और अधिक वर्क लोड को वजह बताया जा रहा है। ये बड़े दुख की बात है कि पुलिसकर्मियों को दिनरात ड्यूटी करनी पड़ रही है और तनाव के कारण उनकी हालात ऐसी हो जा रही है कि वे खुदकुशी तक कर ले रहे हैं। हाल ही हुए सुसाइड केस के पीछे काम का बढ़ता दबाव, बिना आराम लंबे समय तक ड्यूटी करना, छुट्टी न मिलना आदि को प्रमुख वजह माना जा रहा है।
पढ़ें केरल के CM से राजीव चंद्रशेखर की अपील, सच्चे आस्तिक को बनाएं देवोस्वम मंत्री
गृहमंत्री पर उठाए सवाल
चंद्रशेखर ने गृहमंत्रा पिनराय विजयन को घेरते हुए कहा है कि गृमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए कि पुलिसकर्मियों की संख्या डिपार्टमेंट में इतनी कम न हो कि वे दिनरात ड्यूटी के दबाव में रहें। पुलिस कर्मियों के तनाव में होने और उनके लिए व्यापक व्यवस्था न होने से समाज की कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर भी प्रभाव पड़ता है। गृहमंत्री को इस बारे में सोचना चाहिए।
हाल ही में मैं केरल लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल पुलिस अधिकारी (सीपीओ) के रूप में चयनित कुछ युवाओं से मिला था जिन्हें नियुक्ति की मांग के लिए भी सरकारी सचिवालय के सामने प्रदर्शन करना पड़ा था। हालांकि उनका विरोध भी व्यर्थ हो गया और बीते अप्रैल में नियुक्ति ही रद्द कर दी गई।
केरल के सीएम से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अपील
केरल के युवाओं को प्रदेश में नौकरी के अधिक अवसर मिलने चाहिए न कि उन्हें अपने परिवार की देखभाल के लिए हताशा में विदेश जाने या जोखिम भरे काम करने के लिए मजबूर होना पड़े। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से केरल पुलिस में भर्ती और सभी रिक्तियों को भरने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील करता हूं जिससे नागरिकों की सुरक्षा और केरल पुलिस का मनोबल बढ़े।