बेंगलुरु में नकली आयुर्वेदिक दवा से ठगी करने वाला 'गुरुजी' विजय गिरफ्तार। वह यौन समस्याओं के इलाज का झांसा देकर लोगों को ठगता था। एक टेकी से ₹48 लाख ठगने के बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को पकड़ा।

बेंगलुरु: ज्ञान भारती पुलिस ने एक नकली 'गुरुजी' को गिरफ्तार किया है, जो यौन समस्याओं सहित कई बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक दवा देने का झांसा देकर लोगों को ठग रहा था। हाल ही में एक टेकी को यौन समस्या ठीक करने का वादा करके पूरे ₹48 लाख ठगने के बाद, जांच के दौरान इस 'टेंट बाबा' की पूरी कहानी सामने आई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय गुरुजी के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके एक साथी को भी हिरासत में लिया है जो इस काम में उसकी मदद करता था।

सड़क किनारे टेंट लगाकर ठगी

आरोपी विजय गुरुजी सड़क किनारे टेंट लगाकर आयुर्वेदिक दवाएं बेचता था। वह घुटने के दर्द, त्वचा रोगों और खासकर यौन समस्याओं से परेशान लोगों को अपना निशाना बनाता था। इलाज की उम्मीद में आने वाले लोगों को वह जड़ी-बूटियों और पाउडर के रूप में नकली आयुर्वेदिक दवाएं देकर ठगता था। वैसे तो यह ठग हजार, पांच हजार, दस हजार जैसी छोटी रकम ठगता था, लेकिन 'बदनामी के डर' से कई लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते थे और चुप रह जाते थे।

बदनामी से डर रहे टेकी से ₹48 लाख की ठगी!

लोगों की इसी झिझक का फायदा उठाकर विजय गुरुजी ने यौन समस्या से परेशान एक टेकी से संपर्क किया। उसे पूरी तरह से ठीक करने का भरोसा देकर, किश्तों में लगभग ₹48 लाख ठग लिए और फरार हो गया! जब ठगी की रकम बहुत बड़ी हो गई, तो टेकी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि इस टेंट बाबा ने राज्य में कई जगहों पर इसी तरह लोगों को ठगा है। फिलहाल, ज्ञान भारती पुलिस स्टेशन ने आरोपी विजय गुरुजी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरी जगहों पर की गई ठगी के बारे में उनसे पूछताछ कर रही है।