सार

किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस ने 15 अगस्त तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बता दें कि किसान संगठनों ने 22 जुलाई से रोज संसद तक मार्च निकालने का ऐलान किया है। वहीं, IB ने भी आतंकी साजिश का इनपुट दिया है।

नई दिल्ली. किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा से सबक लेते हुए पुलिस ने 15 अगस्त तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बता दें कि किसान संगठनों ने 22 जुलाई से रोज संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है।

200 किसान रोज मार्च निकालेंगे
किसान संगठनों का कहना है कि जब तक संसद सत्र चलेगा, 200 किसान रोज दिल्ली में इकट्ठा होकर संसद का घेराव करेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस हाईअलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा का हवाला देकर किसान नेताओं से कार्यक्रम में बदलाव की गुजारिश कर रही है। इस बीच नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव के आग्रह पर डीसीपी(मेट्रो) जितेंद्र मणि ने दिल्ली मेट्रो के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों को किसी भी शॉर्ट नोटिस पर बंद करनी की जरूरत पड़ सकती है।

pic.twitter.com/OaltLLaQLS

पुलिस ने तीन तरफा सिक्योरिटी बढ़ाई
उत्तर दिल्ली की एडिशनल DCP अनिता रॉय ने बताया-हम स्पेशल ब्रांच के साथ लगातार टच में हैं। IB के इनपुट को हम लगातार देख रहे हैं। इस बार ट्रिपल लेयर की व्यवस्था है। इसमें बॉर्डर, उत्तरी ज़िले के सभी बॉर्डर, लाल किले की तरफ जाने वाली  सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाए जाएंगे।

15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए हमने लगभग 2 महीने पहले से ही लाल किले पर स्टॉफ तैनात कर दिया है। बाजारों में और चांदनी चौक पर नियमित चेकिंग चल रही है। 15 अगस्त के दिन पिछली बार की तरह इसबार भी 50% लोगों को ही अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें
आतंकियों की रडार पर दिल्ली ! खुफिया एजेंसियों ने किया हाईअलर्ट, ‘ड्रोन जेहाद' की साजिश रच रहे आतंकी