Noida International Airport: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख की घोषणा की है।

Noida International Airport: जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने इसकी तारीख का ऐलान कर दिया है। उनके मुताबिक, 30 अक्टूबर 2025 को एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। उद्घाटन के करीब 45 दिन बाद यानी दिसंबर के मध्य तक यहां से फ्लाइट्स शुरू कर दी जाएंगी। शुरुआत में बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता सहित 10 बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी।

45 दिन बाद शुरू होंगी एयरलाइंस की उड़ान

मंत्री नायडू ने बताया कि फ्लाइट्स शुरू करने को लेकर इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस से बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट न सिर्फ नोएडा बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए "गेम-चेंजर" साबित होगा। एयरपोर्ट को छह एक्सप्रेसवे और एक रैपिड रेल-कम-मेट्रो से जोड़ा जाएगा। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए पॉड टैक्सी की भी व्यवस्था होगी। ऑपरेशनल होने के बाद यह एयरपोर्ट ‘DXN’ कोड से काम करेगा।

यह भी पढ़ें: US Tariffs: 30 नवंबर के बाद अमेरिका हटा सकता है भारत पर लगा 25% टैरिफ

9 दिसंबर को एयरपोर्ट पर रनवे ट्रायल्स किए गए थे

9 दिसंबर को एयरपोर्ट पर रनवे ट्रायल्स किए गए थे, जिसमें एक कमर्शियल एयरक्राफ्ट ने सफल लैंडिंग की थी। इससे पहले जुलाई में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 20 किलोमीटर के दायरे में बिल्डिंग्स की ऊंचाई को लेकर नियम तय किए थे ताकि सुरक्षा में कोई दिक्कत न आए। नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह भी बताया कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट को अपग्रेड करने की योजना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 9 एकड़ जमीन मांगी गई है।