केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अनौपचारिक बैठक की। बैठक का मकसद एक फरवरी को पेश बजट पर उनके विचारों को जानना था। इस दौरान वित्त मंत्री ने बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के कीमतों को लेकर भी बात की।

नेशनल डेस्क. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अनौपचारिक बैठक की। बैठक का मकसद एक फरवरी को पेश बजट पर उनके विचारों को जानना था। इस दौरान वित्त मंत्री ने बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के कीमतों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि तेल के बढ़ते दाम पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, इसे तकनीकी तौर पर मुक्त कर दिया गया है। 

क्या कहा निर्मला सीतारमण ने?

चेन्नई के इस कार्यक्रम में पहुंची निर्मला सीतारमण ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा कि 'OPEC देशों ने उत्पादन का जो अनुमान लगाया था, वह भी नीचे आने की संभावना है, जो फिर से चिंता बढ़ा रहा है। तेल के दाम पर सरकार का नियंत्रण नहीं है इसे तकनीकी तौर पर मुक्त कर दिया गया है। तेल कंपनियां कच्चा तेल आयात करती हैं, रिफाइन करती हैं और बेचती हैं।'

Scroll to load tweet…

क्या बोले अश्विनी चौबे?

इसके साथ ही तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, 'पेट्रोल और डीजल के दाम वैश्विक बाजार तय करता है, हमने महंगाई कम करने के लिए समय-समय पर दाम घटाया है। भारत सरकार इनके दाम घटाने के लिए कृतसं​कल्पित रहती है।'

Scroll to load tweet…

कितनी हो गई है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार 12वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई। रिपोर्ट्स में आज डीजल की कीमत में 37 से 39 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 38 से 39 पैसे तक बढ़ी है। 

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.58 रुपए जबकि डीजल का दाम 80.97 रुपए पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपए व डीजल की कीमत 88.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली 80.9790.58
कोलकाता84.5691.78
मुंबई88.0697.00
चेन्नई85.9892.59
इंदौर89.3498.69