सार

भाजपा नेता नवनीत राणा अपने आक्रामक बयानों को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को लेकर की गई टिप्पणी पर उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। भाजपा नेता नवनीत राणा और ओवैसी के बीच जुबानी हमलों के बाद अब नवनीत राणा ने फिर एक विवादित बयान से हलचल मचा दी है। नवनीत राणा ने तेलंगाना में सभा के दौरान कहा, ‘कांग्रेस को दिया आपका वोट सीधा पाकिस्तान को जाएगा’। राणा के इस विवादित बयान ने अब उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। इस बार उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

इससे पहले एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भड़काऊ भाषण पर उनके बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इसे लेकर ओवैसी ने दोबारा नवनीत राणा पर निशाना साधा था। अब फिर से विवादित बयान देकर राणा ने अपने लिए मुसीबत मोल ली है। नवनीत राणा महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी हैं। 

पढ़ें हैदराबाद में अचानक रोडवेज बस में पहुंचे राहुल गांधी, आम लोगों संग किया सफर, फोटो-सेल्फी लेने की होड़, Watch Video

हैदराबाद में बयान से विवाद खड़ा कर दिया था
नवनीत राणा ने पार्टी प्रत्याशी माधवी लता के लिए प्रचार के दौरान विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया था।  उन्होंने एआईएमआईएम (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन औवेसी की पुरानी टिप्पणी जिसका उन्होंने खंडन भी किया था, पर कहा, "छोटे भाई ने कहा था 'पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दें ताकि हम दिखा दें कि हम क्या कर सकते हैं।' मैं कहना चाहती हूं, 'आपको 15 मिनट लग सकते हैं, हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे। इस बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। 

हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकेंगे माधवी लता
राणा ने भाषण के दौरान कहा कि पाकिस्तान का 'एआईएमआईएम प्रेम' और 'राहुल प्रेम' साफ नजर आ रहा है। पाकिस्तान आज कह रहा है कि उन्हें 'कांग्रेस और एआईएमआईएम से प्यार है''। राणा ने कहा कि भाजपा की माधवी लता निश्चित रूप से पाक के नापाक इरादे कामयाब नहीं होने देंगी। वह हैदराबाद को ‘पाकिस्तान’ बनने नहीं देंगी।