Hyderabad News in Hindi: उप्पल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के रामंतापुर में ये हादसा हुआ। शोभायात्रा के दौरान रथ करंट की चपेट में आ गया। 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 4-5 लोग घायल हैं।

हैदराबाद: हैदराबाद में जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शोभायात्रा का रथ हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे ये हादसा हुआ। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। ये घटना उप्पल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के रामंतापुर में हुई।

ये हादसा रामंतापुर के आरटीसी कॉलोनी में हुआ। मृतकों की पहचान कृष्णा (21), श्रीकांत रेड्डी (35), सुरेश यादव (34), रुद्र विकास (39) और राजेंद्र रेड्डी (45) के रूप में हुई है। सभी मृतक पुराने रामंतापुर इलाके के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के लिए शवों को गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। उप्पल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।