सार
Covid 19 Third Wave : देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उन्हीं राज्यों में चुनाव कराएं जहां 80 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। हालांकि, लोगों को उनकी ये सलाह रास नहीं आ रही है।
नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां कम से कम 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेटेड (Vaccinated) होना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट कर चुनाव आयोग (Election Commission) का ध्यान आकर्षित कराया। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा -चुनाव आयोग को मतदान वाले राज्यों में कम से कम 80 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज (Vaccination) पर जोर देना चाहिए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सुरक्षित चुनाव कराने का यही सही तरीका होगा। उन्होंने लिखा कि कोविड प्रोटोकॉल्स का ज्यादातर लोग पालन नहीं करते, ऐसे में यह हास्यास्पद है।
रोजाना एक लाख तक आ रहे नए मामले
प्रशांत किशोर का यह ट्वीट ऐसे वक्त आया है, जब देश में रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों की संख्या 1 लाख तक पहुंच चुकी है। पिछले 11 दिनों में रोजाना आने वाले मामले 6 हजार से बढ़कर एक लाख प्रतिदिन तक पहुंचे हैं, ऐसे में चुनावों में वैक्सीनेशन काफी अहम हो जाता है। हालांकि, प्रशांत किशोर के ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। कुछ ने उन्हें सही ठहराया है तो कुछ ने उन्हें इस मामले में राय नहीं देने की सलाह दी है।
लोगों ने कहा - टीकाकरण से वोट का अधिकार नहीं छीन सकते
एक यूजर ने कहा- टीकाकरण के चलते वोट का अधिकार नहीं छीना जा सकता है। इससे बेहतर है कि अलग-अलग चरणों में चुनाव करवाए जा सकते हैं और वैक्सीनेशन के आधार पर चरण बना सकते हैं। लेकिन चुनाव आयोग के पास ऐसी जरूरतों की मांग करने का अधिकार नहीं है।
एक यूजर ने प्रशांत के ट्वीट पर कमेंट करते हुए पूछा कि आप कब से वायरोलॉजिस्ट बन गए। एक चुनावी रणनीतिकार को अपनी विशेषज्ञता से इतर सलाह नहीं देनी चाहिए। यह सब सिर्फ चुनावों में देरी के लिए है। एक अन्य यूजर ने लिखा - जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से कोई भी राज्य ऐसा नहीं है जो 80 प्रतिशत वैक्सीनेशन के करीब हो। और यह तो वैज्ञानिक तथ्य है कि दोनों डोज लगे होने के बाद भी व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमण हो सकता है। हालांकि, कुछ लोगों ने प्रशांत किशोर की बात से सहमति जताई है। उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही अभी सबसे सही विकल्प है।
यह भी पढ़ें
corona virus की तीसरी लहर: 24 घंटे में मिले 1.17 लाख नए केस, ओमिक्रोन के मरीज भी 27 राज्यों में 3007 हुए
Omicron ने बढ़ाई टेंशन : भारत में एक हफ्ते में 316% बढ़े Covid 19 के नए मरीज, दुनिया में यह रफ्तार 82 फीसदी