सार
कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। हर कोई अपनी-अपनी क्षमताओं के मुताबिक, इस युद्ध में अपना योगदान दे रहा है। कोई भूखों को खाना खिला रहा है, तो कोई पीएम केयर्स फंड में दान देकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का मां भी आगे आई हैं।
नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। हर कोई अपनी-अपनी क्षमताओं के मुताबिक, इस युद्ध में अपना योगदान दे रहा है। कोई भूखों को खाना खिला रहा है, तो कोई पीएम केयर्स फंड में दान देकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का मां भी आगे आई हैं।
पूर्व चीफ जस्टिस की मां शांति गोगोई ने पीएम केयर्स फंड में एक लाख रुपए डोनेट किए हैं। उन्होंने यह चेक डिब्रूगढ़ के डिप्टी कमिश्नर पल्लव गोपाल को सौंपा।
राज्यसभा सदस्य बने पूर्व चीफ जस्टिस
पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने कार्यकाल में अयोध्या विवाद, राफेल विमान सौदा जैसे अहम मामलों पर फैसले सुनाए हैं। हाल ही में राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया। इसके बाद जस्टिस रंजन गोगोई ने राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इसका विरोध भी किया था।
भारत में कोरोना की क्या है स्थिति?
भारत में कोरोना के संक्रमण के 7600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस दौरान 775 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।