सार
जम्मू कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें चार आतंकी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक, डायलगाम गांव में सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की।
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें चार आतंकी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक, डायलगाम गांव में सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया, रविवार को सुरक्षाबलों को डायलगाम गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी ढेर कर दिए।
3 साल में 627 आतंकी ढेर
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 2017 से 2019 के बीच 1550 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें 627 आतंकी ढेर किए गए। वहीं, 251 सुरक्षाबल शहीद हुए हैं, जबकि 118 नागरिक भी मारे गए हैं।