सार

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल में 1000 प्रोटेक्टिव सूट (यानी पीपीई किट) भेजीं। साथ ही उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया वादा निभा दिया। साथ ही उन्होंने लिखा, अरविंद केजरीवालजी अब समय आ गया है कि आप जनता से किए वादों को पूरा करें। 

नई दिल्ली. भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल में 1000 प्रोटेक्टिव सूट (यानी पीपीई किट) भेजीं। साथ ही उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया वादा निभा दिया। साथ ही उन्होंने लिखा, अरविंद केजरीवालजी अब समय आ गया है कि आप जनता से किए वादों को पूरा करें। 

 

 

दरअसल,  गौतम गंभीर ने 50 लाख रुपए की पेशकश की थी। गंभीर ने कहा था कि केजरीवाल और डिप्टी सीएम कह रहे हैं कि मेडिकल उपकरण के लिए फंड नहीं हैं, लेकिन मैंने सांसद निधि से जो 50 लाख रुपए देने की पेशकश की, उसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया। 

हमें पैसों की जरूरत नहीं, पीपीई किट दिला दो- केजरीवाल
केजरीवाल ने इस पर जवाब देते हुए कहा था, गौतमजी प्रस्ताव के लिए धन्यवाद। लेकिन समस्या पैसों की नहीं, बल्कि पीपीई किट मिलने की है। आप हमें पीपीई लाने में मदद करें तो हम आभारी रहेंगे। दिल्ली सरकार उन्हें खरीद लेगी।

 

 

कहिए कहां भिजवाऊं- गंभीर
इसपर गंभीर ने भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा, पहले आपके डिप्टी सीएम कहते हैं कि फंड की कमी है। फिर आप कहते हैं फंड की नहीं किट की कमी है। कोई बात नहीं, मैंने 1 हजार किट की व्यवस्था कर दी है। कहिए कहां भिजवाऊं। बात करने का वक्त पूरा हुआ, अब वक्त काम का है।