सार
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी ही पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने गांधी परिवार के नेताओं का सम्मान करने की बात कही लेकिन मौजूद कांग्रेक की कार्य संस्कृति पर सवाल उठाए।
Ghulam Nabi Azad. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी ही पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने गांधी परिवार के नेताओं का सम्मान करने की बात कही लेकिन मौजूद कांग्रेक की कार्य संस्कृति पर सवाल उठाए। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए कहा कि यह पार्टी अब रिमोट कंट्रोल से संचालित है, जिसके कप्तान राहुल गांधी हैं। उन्होंने पार्टी पर यह भी आरोप मढ़ा कि अनुभवहीन लोग चापलूसी के दम पर कांग्रेस में फैसले लेने का काम कर रहे हैं।
किताब के विमोचन पर बोला हमला
कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके गुलाम नबी आजाद की किताब आजाज-एन ऑटोबायोग्राफी का विमोचन किया गया। पिछले साल ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके गुलाम नबी आजाद ने अपनी इस किताब में कई बड़े इवेंट्स के बारे में लिखा है। इस मौके पर आजाद ने कहा कि वे जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी तक सभी का सम्मान करते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने इस बात में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई कि राहुल गांधी से उनके पॉलिटिकल मतभेद रहे हैं।
कांग्रेस ने किया है पलटवार
कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि गुलाम नबी आज़ाद जो कह रहे हैं वह BJP के साथ एक स्पष्ट सौदा है। अगर आप BJP से कुछ चाहते हैं तो उनकी पहली शर्त होती है राहुल गांधी का अपमान करना। इन्हें जो कहना है कहें, देश ने देखा है कि राहुल गांधी क्या हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक कार्यकर्ता यानि गुलाम नबी आजाद को इतना बड़ा नेता बनाया और आज वो उसी पार्टी को कोस रहे हैं। उन्होंने पार्टी का भरोसा तोड़ा है। जब इन्होंने पार्टी छोड़ी थी तब उन्होंने कहा था आज मैं आजाद हो गया हूं। तो हमें भरोसा हो गया है कि आप गुलाम हो गए हैं।
यह भी पढ़ें